महाराष्ट्र: भूख के कारण रो रहे थे बच्चे, मां ने दोनों को मार डाला
महाराष्ट्र के नांदेड जिलें में एक महिला द्वारा भूख से बिलखते अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। वारदात के बाद महिला ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर दोनों मासूम बच्चों के शवों को खेत में जला दिया और उनकी राख को जमीन में गाड़ दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शव बरामद कर महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चों के भूख से रोने को लेकर नाराज थी महिला
भोकर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों की हत्या करने वाली महिला पांडुरना निवासी धुरपदा बाई गणपत निमलवाड़ (30) है। हत्या के बाद शवों को जलाने में उसकी मां कोंडाबाई राजमोद और भाई माधव राजेमोद ने सहयोग किया था। ऐसे में तीनों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि धुरपदा अपने बच्चों के भूख के कारण लगातार रोने से नाराज थी और इसी से गुस्सा होकर उसने दोनों बच्चों की हत्या की थी।
महिला ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 मई की रात को आरोपी महिला की चार महीने की बेटी अनुसूया भूख के कारण बिलख रही थी। उसके लगातार रोने से धुरपदा गुस्सा हो गई और उसने मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसी तरह 1 जून को उसका बेटा दत्ता भूख के कारण रो रहा था और बार-बार खाना मांग रहा था। ऐसे में गुस्से में आकर उसने अपने बेटे की भी बड़ी बेहरमी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
महिला ने शवों को कैसे लगाया ठिकाने?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि धुरपदा ने अपनी मां और भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने पुलिस से बचने के लिए मां और भाई की मदद से दोनों बच्चों के शवों को पास के खेत में जला दिया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया। इस संबंध में महिला, उसकी मां और भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मां द्वारा बच्चों की हत्या करने का यह पहला मामला नहीं है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में महाड तालुका के खरावली गांव में एक महिला द्वारा अपनी पांच बेटियों सहित कुल छह बच्चों को कुएं में फेंककर मार दिया था। महिला ने अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गुस्से में यह कदम उठाया था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई थी। पुलिस ने ससुराल वालों पर भी केस दर्ज किया था।