महाराष्ट्र: इंजीनियर ने पत्नी को बॉस संग सोने को कहा, इंकार करने पर दिया तीन तलाक
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को गैर-व्यक्ति से संबंध बनाने को कहा। पत्नी के इंकार करने पर उसने तीन तलाक दे दिया। आरोपी की पत्नी ने 19 दिसंबर को पति के खिलाफ संभाजी नगर थाने में शिकायत की, जिसे कल्याण स्थानांतरित किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धाराओं में मामला दर्ज है।
पैसे के लिए किया तंग
28 वर्षीय पीड़िता की इस साल जनवरी में 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी हुई थी। इंजीनियर की यह दूसरी शादी थी। शादी के कुछ महीने तक दोनों खुश थे, लेकिन बाद में पति ने उसे पैसों के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी पति ने अपनी दूसरी पत्नी को बताया कि उसे अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के लिए 15 लाख रुपये चाहिए और इसके लिए उसे अपने माता-पिता के घर से पैसे लाने होंगे।
बॉस के साथ सोने को कहा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पैसे न देने पर उसके पति ने उसके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। इसके बाद 19 दिसंबर को पीड़िता अपने पति के साथ उसकी ऑफिस पार्टी में गई थी। आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को बॉस के साथ सोने के लिए दबाव डाला। पत्नी के इंकार करने पर आरोपी ने उसे तीन तलाक (2019 से अपराध) दिया और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला थाने पहुंची। जांच जारी है।