महाराष्ट्र: चोरी करने बिजली टावर पर चढ़े युवक की मौत, दोस्तों ने चुपके से दफना दिया
महाराष्ट्र के पुणे में बिजली के टावर पर केबल चुराने चढ़े एक युवक की गिरने से मौत हो गई, जिसके बाद उसके दोस्तों ने बिना किसी को बताए उसे दफना दिया। मामला सामने आया तो 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक युवक का नाम बसवराज मंगरुल (22) है, जो पुणे के सिंहगढ़ रोड इलाके का निवासी था। उसके परिवार ने लापता की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच के दौरान यह वाकया सामने आया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि बसवराज मंगरुल अपने दोस्त सौरभ रेणुसे और रूपेश येनपुरे के साथ 13 जुलाई को वेल्हे तहसील के रंजने गांव के पास बंद पड़े हाईटेंशन बिजली टावर से धातु की केबल चुराने गए थे। सिंहगढ़ रोड थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि केबल चुराने के दौरान मंगरुल की 100 फीट ऊंचे टावर से गिरकर मौत हो गई। इसके बाद आरोपी सौरभ और रूपेश उसे अस्पताल नहीं ले गए, बल्कि पाबे जंगल में दफना दिया।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना तब सामने आई जब मंगरुल के परिवार ने थाने में लापता की शिकायत दर्ज कराई। परिवार का कहना था कि मंगरुल 11 जुलाई से लापता है। उन्होंने बताया कि आखिर बार वह अपने दोस्त सौरभ के साथ पाबे गांव गया था। पुलिस ने शक के आधार पर सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। उसने पुलिस को वह स्थान भी दिखाया जहां मंगरुल को दफनाया गया था।