Page Loader
महाराष्ट्र: नागपुर में 15 वर्षीय नाबालिग ने यूट्यूब देखकर दिया बच्ची को जन्म, गला दबाकर मारा
महाराष्ट्र के नागपुर में यूट्यूब देखकर 15 साल की किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया (तस्वीर: unsplash)

महाराष्ट्र: नागपुर में 15 वर्षीय नाबालिग ने यूट्यूब देखकर दिया बच्ची को जन्म, गला दबाकर मारा

लेखन गजेंद्र
Mar 06, 2023
10:54 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के नागपुर में एक 15 साल की गर्भवती किशोरी ने यूट्यूब देखकर घर में ही बच्चे को जन्म दिया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या करके उसके शव को घर में ही डिब्बे में छिपा दिया। पुलिस के मुताबिक, किशोरी ने स्वास्थ्य समस्याएं बताकर गर्भावस्था की जानकारी अपनी मां से छिपाई थी। किशोरी ने 2 मार्च को बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के बाद किशोरी ने मां को जानकारी दी। तब मां उसे लेकर अस्पताल पहुंचीं।

भयावह

किशोरी का हुआ था यौन शौषण

पुलिस का कहना है कि किशोरी सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से मिली थी। दोनों के बीच जान-पहचान हुई और वे मिलने लगे। आरोप है कि इस दौरान किशोरी का यौन शोषण हुआ, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। किशोरी ने बीमारी की बात कहकर अपनी स्थिति सबसे छिपाई और यूट्यूब पर वीडियो देखना शुरू किया। पुलिस ने मामले में POCSO के तहत मामला दर्ज कर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।