महाराष्ट्र: प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, शव को दीवार में चुनवाया
महाराष्ट्र के पालघर में एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत सामने आया है। एक प्रेमी ने उसके साथ घर बसाने का सपना लेकर आई प्रेमिका की न केवल हत्या की, बल्कि पुलिस से बचने के लिए उसे शव को खुद के फ्लैट की दीवार में चुनवा दिया। युवती के परिजनों ने शक होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो मामले की हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अक्टूबर 2019 में घर छोड़कर आरोपी के साथ रहने आई थी युवती
NDTV के अनुसार बोईसर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक युवती उमरोली निवासी अमिता मोहिते (32) है। उसके बोईसर निवासी सूरज घरत (28) के साथ प्रेम संबंध थे। अमिता गत 21 अक्टूबर को अपना घर छोड़कर सूरज के वानगांव इलाके में स्थित वृंदावन बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में चली गई थी। कुछ दिन बाद अमिता ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो सूरज ने उसकी हत्या कर शव को फ्लैट की दीवार में चुनवा दिया।
सूरज ने अमिता के परिजनों को दिया धोखा
अमिता की हत्या के बाद जब उसके परिजन फोन करते तो सूरज कॉल काट देता और फिर बाद में व्हॉट्सऐप के जरिए उनसे अमिता बनकर बात करता था। वह बताता कि वह ऑफिस के काम में व्यस्त थी। उसने अमिता के परिजनों को दोनों के गुजरात के वापी में रहने की जानकारी दी थी। हालांकि, अमिता के फोन नहीं उठाने पर परिजनों को सूरज पर शक हो गया। इसके बाद परिजनों ने सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी सूरज ने किया खौफनाक खुलासा
परिजनों की शिकायत के बाद पुुलिस ने आरोपी सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में तो वह पुलिस को बहकाने का प्रयास करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपराध कुबूल लिया। उसने बताया कि अमिता उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसके चलते उसने उसकी हत्या कर शव को फ्लैट के बाथरूम की दीवार में चुनवा दिया। इसके बाद पुलिस ने दीवार तोड़कर अमिता का कंकाल बरामद कर लिया।
आरोपी के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
बोईसर पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि अमिता के कंकाल की विशेषज्ञों से जांच कराकर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसकी हत्या कितने समय पहले की गई थी। वारदात में सूरज का साथ देने वालों का भी पता लगाया जा रहा है। आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया गया है।