महाराष्ट्र: सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते में गलती से जमा हुए 1 लाख रुपये, जानें क्या किया
महाराष्ट्र के लातूर में एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी ने अपनी ईमानदारी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 1 लाख रुपये से अधिक रकम डाक विभाग को लौटा दी, जो उनके खाते में गलती से आ गई थी। ईमानदार वरिष्ठ नागरिक 67 वर्षीय श्रीकांत जगन्नाथराव जोशी हैं, जो करीब 10 साल पहले सोलापुर में राज्य लोक निर्माण विभाग के कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। इंडिया टुडे के मुताबिक, जोशी के खाते में 1.01 लाख रुपये गलती से जमा हुए थे।
जमा राशि निकालने पर हाथ आए थे ज्यादा पैसे
डाक विभाग के अधिकारी ने बताया कि जोशी का पिछले कई सालों से गांधी चौक स्थित डाकघर शाखा में बचत खाता है। अधिकारी ने बताया कि उनकी जमा राशि का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने पैसे निकाले थे। इस दौरान उनको 1,63,777 रुपये की सही राशि के बजाय 2,64,777 रुपये मिल गए। इसके बाद जोशी ने तुरंत अपने डाकघर एजेंट को फोन किया और अतिरिक्त राशि लौटा दी।
गुजरात में भी सामने आई थी ऐसी घटना
पिछले साल सितंबर में गुजरात के अहमदाबाद भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक शेयर कारोबारी के खाते में गलती से 11 करोड़ से अधिक रुपये जमा हो गए थे। कारोबारी ने दिमाग लगाते हुए उसमें से 2 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश कर दिया, जिससे उनको 5 लाख रुपये का फायदा हुआ। पैसे कुछ घंटों बाद उनसे वापस ले लिए गए थे। हालांकि, जीती रकम उनकी थी।