महाराष्ट्र: बजट में महिलाओं को तोहफा, बसों में आधी कीमत पर सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की एकनाथ शिंदे सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश कर महिलाओं के लिए कई ऐलान किए।
उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि प्रदेश में कहीं भी राज्य परिवहन से यात्रा करने पर महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए लाई गई नई लेक लाडकी (लाडली लड़की) योजना में BPL कार्डधारक परिवारों की लड़कियों को जन्म के बाद से 18 वर्ष तक 75,000 रुपये मिलेंगे।
बजट
आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी की गई
एकनाथ शिंदे सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी करते हुए 8,325 रुपये से 10,000 रुपये किया है। मिनी आंगनबाड़ी सेविकाओं का पारिश्रमिक 5,975 रुपये से बढ़ाकर 7,200 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का पारिश्रमिक 4,425 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये किया गया है।
इसके साथ ही आशा स्वयंसेवकों का पारिश्रमिक 3,500 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया गया है। फडणवीस ने घोषणा की कि कामकाजी महिलाओं के लिए प्रदेश में 50 महिला छात्रावास भी शुरू किए जाएंगे।