महाराष्ट्र में नष्ट किए जाएंगे 15 साल पुराने 13,000 सरकारी वाहन और बसें, मुख्यमंत्री का आदेश
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के परिवहन बेड़े से 15 साल पुरानी बसों और सरकारी वाहनों को हटाने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने यह निर्णय सह्याद्री गेस्ट हाउस में एक समीक्षा बैठक के दौरान लिया। फैसले से राज्य में 13,000 से अधिक सरकारी वाहन और बसों को नष्ट किया जाएगा।
समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की अगले 100 दिनों की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
आदेश
सरकारी बसों में लगाया जाएगा LNG और CNG सिस्टम
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आदेश दिया कि पुरानी बसों को हटाने के बाद, जो शेष बसें होंगी उनमें लिक्यूफाइड नेचुरल गैस (LNG) और कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) सिस्टम लगाया जाएगा।
बैठक में फडणवीस ने सड़क सुरक्षा पर जोर दिया और अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं का आकलन कर उन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग से कम करने को कहा।
इस दौरान गूगल के साथ एक समझौते पर चर्चा की गई और इन पहलों के लिए मंच के संसाधनों की सिफारिश की गई।
बैठक
100 दिन की योजनाओं पर ध्यान देने पर जोर
बैठक में परिवहन, बंदरगाह और महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों के काम पर ध्यान केंद्रित किया गया। सभी विभागों से 100 दिन की योजना पर ध्यान देने को कहा गया है।
बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार, ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे, कपड़ा मंत्री संजय सावकारे और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक प्रमुख रूप से शामिल हुए।
इसमें विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।