Page Loader
लखनऊ: टेंपो वाले से जबरदस्ती 500 रुपये की घूस मांगते हुए कैमरे में कैद हुआ पुलिसकर्मी
लखनऊ में पुलिसकर्मी घूम मांगते हुए कैमरे में कैद

लखनऊ: टेंपो वाले से जबरदस्ती 500 रुपये की घूस मांगते हुए कैमरे में कैद हुआ पुलिसकर्मी

लेखन गजेंद्र
Sep 28, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी टेंपो वाले पर घूस देने के लिए दबाव बनाता दिख रहा है। वीडियो एक्स पर एक पत्रकार ने साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'वसूली जीरो टॉलरेंस के साथ..!' वीडियो में एक पुलिसकर्मी बुलेट पर सवार है और वह एक ओवरब्रिज पर बीच सड़क पर खड़ा होकर टेंपो चालक से बात करता दिख रहा है। पुलिसकर्मी ने हेलमेट भी नहीं लगाया है।

वसूली

क्या कह रहा है पुलिसकर्मी?

वीडियो में पुलिसकर्मी टेंपो वाले से कह रहा है, "रुपया अपने पास रख लो। हम तो ये समझे चारबाग वाली है, बुकिंग लेके जा रहे हो। चलो 500 रुपये निकालो। चलो, जल्दी भागो-जल्दी भागो। हमें निकलने दो, देर मत करो।" बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के घूस लेने के कई वीडियो सामने आए हैं। जून में लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) थाने के दरोगा 13,000 रुपये घूस लेते पकड़े गए थे।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए घूस लेने के लिए पुलिसकर्मी की जल्दी