LOADING...
लखनऊ:  HDFC बैंक की महिला कर्मचारी की मौत, सहकर्मियों ने काम के दबाव को बताया जिम्मेदार
लखनऊ में ऑफिस में कुर्सी से गिरकर महिला कर्मचारी की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ:  HDFC बैंक की महिला कर्मचारी की मौत, सहकर्मियों ने काम के दबाव को बताया जिम्मेदार

लेखन गजेंद्र
Sep 25, 2024
09:33 am

क्या है खबर?

पुणे की एक कंपनी में महिला कर्मचारी की काम के दबाव से हुई मौत के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी ऐसा मामला सामने आया है। यहां HDFC बैंक में कार्यरत एक महिला ऑफिस में कुर्सी से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके सहकर्मियों का कहना है कि महिला काफी समय से काम के दबाव में थी। मृतक महिला सदफ फातिमा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले को सोशल मीडिया पर उठाया है।

घटना

कैसे हुई मौत?

वजीरगंज निवासी 45 वर्षीय सदफ फातिमा HDFC बैंक की गोमतीनगर स्थित विभूति खंड शाखा में एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थीं। 24 सितंबर को दफ्तर में काम करते समय वह बेहोश होकर कुर्सी से गिर गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फातिमा के सहकर्मियों का कहना है कि कार्यालय में काम का काफी दबाव है, जिससे वह तनाव में रहती थीं।

ट्विटर पोस्ट

अखिलेश यादव ने मुद्दा उठाया

विवाद

पुणे में महिला कर्मचारी की मौत से शुरू हुई बहस

महाराष्ट्र के पुणे में EY इंडिया में कार्यरत केरल निवासी 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) पेरायिल की नौकरी शुरू करने के 4 महीने बाद मौत हो गई। इसके बाद पेरायिल की मां ने कंपनी के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखा, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद यह मामला सामने आया। मां ने लिखा कि उनकी बेटी की कंपनी के अत्यधिक काम के दबाव से मौत हो गई। मामले में केंद्र सरकार जांच कर रही है।