लखनऊ: गोदाम में अग्निशमन यंत्र में गैस भरते समय भीषण धमाका, 1 व्यक्ति की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर शाम अग्निशमन यंत्र में गैस भरते समय धमाका हो गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना राजाजीपुरम स्थित गैस गोदाम में हुई है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय हर्षित यादव के रूप में हुई है, जो लखनऊ के ही फैजुल्लागंज में रहता था।
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से गैस गोदाम का मालिक फरार है। पुलिस आगे की कार्यवाही करते हुए उसकी तलाश कर रही है।
धमाका
समयसीमा हो चुके सिलेंडरों को बेचने का आरोप
पुलिस ने बताया कि मृतक यादव के भाई ज्ञानेंद्र का कहना है कि गैस गोदाम का मालिक समयसीमा पार कर चुके सिलेंडर को भरकर उनकी आपूर्ति करता था।
गुरुवार शाम को हर्षित यादव इन्हीं सिलेंडरों को भरने का काम कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। गैस गोदाम के मालिक पर सुरक्षा मानकों को पूरा न करने का भी आरोप है।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
जांच
मालिक के पास था लाइसेंस
पुलिस अधिकारी का कहना है कि गैस गोदाम के मालिक के पास अग्निशमन यंत्र के जरिए गैस आपूर्ति करने का लाइसेंस था। फिलहाल गोदाम अवैध नहीं बताया जा रहा है।
बता दें कि पिछले साल भदोही में भी एक गैस गोदाम में अग्निशमन सिलेंडर के अंदर गैस भरते समय विस्फोट हो गया था, जिसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हुई थी।
बता दें कि लखनऊ के जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह औद्योगिक इलाका है।