Page Loader
लखनऊ: विकास प्राधिकरण दिवस पर बुजुर्ग ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, अधिकारी घेरे में
लखनऊ विकास प्राधिकरण दिवस पर बुजुर्ग फरियादी को थप्पड़ मारने का आरोप (तस्वीर: वेबसाइट/@urbanupdate)

लखनऊ: विकास प्राधिकरण दिवस पर बुजुर्ग ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, अधिकारी घेरे में

लेखन गजेंद्र
Mar 16, 2023
02:02 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकास प्राधिकरण दिवस पर फरियादियों की शिकायत सुनने के दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मुकेश शर्मा ने अधिकारी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह कह रहे हैं कि अधिकारी डीके सिंह ने उनको दो से तीन थप्पड़ मारे और उनका चश्मा तोड़ दिया। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है। लखनऊ में प्राधिकरण दिवस के दौरान सुनवाई के लिए अधिकारी फरियादियों से मिल रहे थे।

आरोप

मकान पर कब्जा न दिलाने का आरोप

बुजुर्ग मुकेश का आरोप है कि वह 19 साल से प्राधिकरण भवन के चक्कर लगा रहे हैं, पर आजतक उन्हें मकान पर कब्जा नहीं मिला। उन्होंने प्राधिकरण अधिकारियों पर कब्जेदारों से मिलीभगत करने का आरोप लगाया और कहा कि उन लोगों ने 2009 से उनके मकान पर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां के सब बड़े अफसर कब्जा करने वालों से मिले हैं और उनकी कोई सुनवाई नही हो रही।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में बुजुर्ग फरियादी अधिकारी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए