Page Loader
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में गिरी इमारत मामले में सपा विधायक का बेटा हिरासत में
लखनऊ में गिरे अलाया अपार्टमेंट मामले में सपा विधायक के बेटे को हिरासत में लिया गया (तस्वीर: ट्विटर/@OTTIndia1)

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में गिरी इमारत मामले में सपा विधायक का बेटा हिरासत में

लेखन गजेंद्र
Jan 25, 2023
10:36 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार शाम को गिरे चार मंजिला अलाया अपार्टमेंट मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लिया है। हादसे की शिकार एक घायल महिला द्वारा नवाजिश का नाम लिए जाने पर पुलिस ने मेरठ पहुंचकर उन्हें हिरासत में लिया और लखनऊ लाकर पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमारत विधायक के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक की जमीन पर बनाया गई थी।

हादसा

मलबे में 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका

मंगलवार शाम को नेपाल में भूकंप आने के बाद उसके झटके दिल्ली और अन्य आसपास के शहरो में भी महसूस किए गए थे। उसके थोड़ी देर बाद ही अलाया अपार्टमेंट भरभराकर गिर पड़ा था। अपार्टमेंट में करीब 12 परिवार रहते थे। यहां विधायक शाहिद मंजूर का परिवार भी ऊपरी मंजिल में रहता था। पुलिस और बचाव दल ने अभी तक 12 से अधिक लोगों को मलबे से निकाला है, जबकि 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है।