नए साल के पहले दिन कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती, इतने रुपये हुआ सस्ता
क्या है खबर?
नए साल के पहले दिन तेल कंपनियों ने व्यवसायियों को राहत देते हुए कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की है।
दिल्ली समेत अन्य शहरों में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 14 से 16 रुपये तक घटाए गए हैं। राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपये कम हुई है।
हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अपने पिछली कीमत पर स्थिर बनी हुई है।
कटौती
किन शहरों में कितने का हुआ सिलेंडर?
दिल्ली में 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 1,818.50 रुपये की जगह 1,804 रुपये का हो गया है। कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये की कटौती हुई, जिससे यह 1,927 रुपये की जगह 1,911 रुपये हो गया है।
मुंबई में 15 रुपये कटौती हुई है, जिससे सिलेंडर की कीमत 1,771 रुपये से घटकर 1,756 रुपये हो गई है।
चेन्नई में 14.50 रुपये की कटौती की गई, जिससे सिलेंडर की कीमत 1,980.50 रुपये की जगह 1,966 रुपये हो गई है।
महंगा
दिसंबर में बढ़े थे दाम, सिर्फ कुछ रुपये की मिली है राहत
तेल कंपनियां भले ही जनवरी में 14-16 रुपये दाम घटाकर राहत दी हों, लेकिन यह राहत मात्र 2 से 4 रुपये की ही मानी जाएगी।
दिसंबर में तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दामों में 16-17 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
इससे दिसंबर में दिल्ली में गैस सिलेंडर का दाम 1,802 रुपये से बढ़कर 1,818.50 रुपये हो गया था। कोलकाता में 1,911.50 रुपये से 1,927 रुपये और मुंबई में 1,754.50 रुपये से 1,771 रुपये हो गया था।