हैदराबाद: प्रेमिका को मैसेज करने पर दोस्त की बेरहमी से की हत्या, दिल निकालकर गुप्तांग काटा
हैदराबाद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय युवक ने उसकी प्रेमिका को मैसेज और कॉल करने पर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी की प्रेमिका पहले एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
घटना हैदराबाद के दिलसुखनगर की है। आरोपी हरिहर कृष्णा और मृतक नवीन ने एक ही कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की थी। कॉलेज के दौरान नवीन को एक लड़की से प्यार हो गया, लेकिन कुछ समय के बाद ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। इसके बाद आरोपी हरिहर और वो लड़की रिलेशनशिप में आ गए थे, लेकिन नवीन लगातार लड़की के संपर्क में था और उसे मैसेज और कॉल करके परेशान करता था।
आरोपी ने गुस्से में नवीन का गुप्तांग और ऊंगलियां काटीं
पुलिस के मुताबिक, 17 फरवरी को नवीन और हरिहर ने साथ बैठकर शराब पी और नशे में लड़की को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान हरिहर ने नवीन की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसका सिर काटकर दिल निकाल लिया। इससे भी आरोपी का दिल नहीं भरा तो उसने मृतक का गुप्तांग और ऊंगलियां भी काट डाली। हत्या के बाद आरोपी ने शव की तस्वीरें ली और अपनी प्रेमिका को व्हाट्सऐप पर भेज दीं।
आरोपी ने पुलिस स्टेशन में किया आत्मसमर्पण
पुलिस के मुताबिक, इस खौफनाक वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने पुलिस स्टेशन में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त द्वारा अपने प्रेमिका को मैसेज और कॉल किये जाने से परेशान था। इसी के चलते उसने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है।
तीन महीने से मौके की तलाश में था आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी हरिहर ने बताया कि वह तीन महीने से इस मौके की तलाश में था और उसने बहाने से नवीन को हैदराबाद के बाहरी इलाके अब्दुल्लापुर में बुलाया था। इसके बाद दोनों ने शराब पी और जब नवीन नशे में हो गया तो उसने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। 17 फरवरी को इस वारदात को अंजाम देने के बाद 24 फरवरी को आरोपी ने पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया।
इस खबर को शेयर करें