पश्चिम बंगाल में 17 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। यह 17 मई को खत्म होगा। लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और नहीं बढ़ाने पर निर्णय करने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी। इसके बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन के आगे भी जारी रहने की घोषणा की है।
स्थिति से निपटने के लिए तैयार की तीन महीने की कार्य योजना- बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी से जल्द ही राहत मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में स्थिति से निपटने के लिए तीन महीने की कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने तथा अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए दोनों के बीच संतुलना बनाना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर नई योजना तैयार की है और उसके अनुसार ही इस संकट से निपटने का प्रयास किया जाएगा।
रेड जोन को भी तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब रेड जोन को भी A, B और C में विभाजित किया जाएगा। इसका निर्णय पुलिस द्वारा किया जाएगा। इन जोन में दी जाने वाली ढील की आगे घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेड जोन B में थोड़ी राहत दी जाएगी और C में और ज्यादा ढील दी जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी दुकानों के खुलने का निर्णय करेंगे।
ग्रीन जोन में शुरू होगा बसों का संचालन
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के ग्रीन जोन में अब बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसी प्रकार ज्वेलरी, इलेक्ट्रिकल सामान, पेंट स्टोर सहित ढाबों को दोपहर 12 से शाम 6 बजे से काम करने की अनुमति होगी। हालांकि, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि रेस्तरां को अभी खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के बीड़ी उद्योग को 50 प्रतिशत श्रमिकों के साथ काम करने की अनुमति दी जाएगी। बंदरगाह भी शुरू किए जाएंगे।
सोशल डिस्टैंसिंग के साथ काम शुरू कर सकता है फिल्म उद्योग
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा राज्य में फिल्म और टेलीविजन उद्योग भी सोशल डिस्टैंसिंग और अन्य उपचारात्मक उपायों के साथ काम शुरू कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल उन्हें शूटिंग की अनुमति नहीं होगी वह डबिंग और एडीटिंग कर सकेंगे।
ममता बनर्जी ने संकट की घड़ी में सभी के साथ होने की बात कही
प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा था कि इस संकट में हम सभी साथ हैं। फिर भी राजनीतिक लाभ पाने के लिए केंद्र की तरफ से पश्चिम बंगाल सरकार को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि देश में रेल सेवा शुरू कर दी गई है और एयरपोर्ट खोल दिए गए हैं। ऐसे में लॉकडाउन का क्या मतलब है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय टीम (IMCT) ने राज्य के कर्मचारियों का बहुत समय खराब कर दिया।
इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने की है लॉकडाउन आगे बढ़ाने की मांग
बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की जोरदार वकालत की थी। लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करने वालों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शामिल थे। इन सभी ने कहा था कि बिना लॉकडाउन को आगे बढ़ाया कोरोना महामारी पर नियंत्रण करना मुश्किल है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति
राज्य में पिछले 24 घंटों में सामने आए 110 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,063 पहुंच गई है। इनमें से 1,374 एक्टिव केस है। राज्य में आठ नई मौतों के साथ के साथ मृतकों की कुल संख्या 121 हो गई है।