LOADING...
पहलगाम हमले में शामिल लश्कर के 2 आतंकवादियों के घर उड़ाए गए
पहलगाम आतंकियों का घर विस्फोटक से उड़ाया गया (तस्वीर: एक्स/@AjayKauljourno)

पहलगाम हमले में शामिल लश्कर के 2 आतंकवादियों के घर उड़ाए गए

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2025
09:19 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को अपनी गोलियों से निशाना बनाने वाले आतंकियों में पाकिस्तान के आलावा 2 स्थानीय आतंकी भी शामिल थे, जिनके घर गुरुवार को एक विस्फोट में उड़ा दिए गए। ये घर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के बताए जा रहे हैं, जो 26 लोगों की मौत में शामिल हैं। पहलगाम के बिजबेहरा में थोकर के घर को IED से उड़ाया गया, जबकि त्राल में आसिफ शेख के घर पर बुलडोजर चला।

जांच

थोकर और शेख पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य संदिग्ध हैं

अनंतनाग जिले के पहलगाम में रहने वाले थोकर और शेख पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य संदिग्ध है। थोकर 2018 में अटारी-वाघा सीमा के ज़रिए वैध तरीके से पाकिस्तान गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, पिछले साल जम्मू-कश्मीर में गुप्त रूप से लौटने से पहले थोकर ने कथित तौर पर आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त किया था। खुफिया सूत्रों के अनुसार, उसने हाल ही में हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए एक मार्गदर्शक और रसद समन्वयक के रूप में काम किया।

इनाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इनाम की घोषणा की

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्कैच जारी किए थे, जिसमें आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा शामिल थे। इसमें स्थानीय आतंकी थोकर और शेख का नाम भी आया था, जिसके बाद अनंतनाग पुलिस ने इनके समेत अन्य आतंकियों की विश्वसनीय सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

ट्विटर पोस्ट

आतंकी आसिफ शेख का घर उड़ाया गया

ट्विटर पोस्ट

दोनों आतंकियों के टूटे घर