
गुजरात: शराबी ने खोली शराबबंदी की पोल, कहा- हर जगह मिलती है दारू; वीडियो वायरल
क्या है खबर?
गुजरात को 'ड्राई स्टेट' कहा जाता है क्योंकि यहां शराबबंदी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिस प्रशासन की सख्ती की पोल खुलती नजर आ रही है।
वीडियो कच्छ जिले के भचाऊ का बताया जा रहा है, जिसमें एक शराबी बता रहा है कि हर ब्रांड की शराब पूरे भचाऊ में मिलती है। उसने बताया कि पुलिस ने आज तक उसे कभी नहीं रोका।
पोस्ट में एक पत्रकार ने पूर्वी कच्छ पुलिस प्रमुख को टैग किया है।
लापरवाही
वीडियो में क्या-क्या है?
वायरल वीडियो में एक शख्स, जिसने शराब पी हुई है, अपने आप को भचाऊ के भवानीपुर का बता रहा है। वह कह रहा है कि उसने अंग्रेजी शराब सीतारामपुरम से ली। उसने कहा, "पूरे भचाऊ में दारू मिलती है, कहां-कहां का नाम लूं। किस-किस ब्रांड का नाम बताऊं?"
वीडियो में वह बता रहा है कि आज तक उसे कोई पुलिस वाला नहीं मिला और शराबबंदी के बाद भी उसे शराब मिल जाती है।
ट्विटर पोस्ट
शराबी का वायरल वीडियो
किस किस दारू की ब्रांड का नाम दूं, भचाऊ में सभी जगह सभी ब्रांड का दारू मिलता हैं : शराबी 🥃🥂🍾@SP_EastKutch कहां हैं शराबबंधी सिर्फ कागजों में
— Kaushik Kanthecha (@Kaushikdd) February 14, 2023
ईस्ट कच्छ में खुल्लेआम जगह-जगह खुल्लेआम शराब मिलता है।
सोशियल मिडिया में एक शराबी का वीडियो वायरल #Gujarat pic.twitter.com/H5UuWFo2Vb