गुजरात: शराबी ने खोली शराबबंदी की पोल, कहा- हर जगह मिलती है दारू; वीडियो वायरल
गुजरात को 'ड्राई स्टेट' कहा जाता है क्योंकि यहां शराबबंदी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिस प्रशासन की सख्ती की पोल खुलती नजर आ रही है। वीडियो कच्छ जिले के भचाऊ का बताया जा रहा है, जिसमें एक शराबी बता रहा है कि हर ब्रांड की शराब पूरे भचाऊ में मिलती है। उसने बताया कि पुलिस ने आज तक उसे कभी नहीं रोका। पोस्ट में एक पत्रकार ने पूर्वी कच्छ पुलिस प्रमुख को टैग किया है।
वीडियो में क्या-क्या है?
वायरल वीडियो में एक शख्स, जिसने शराब पी हुई है, अपने आप को भचाऊ के भवानीपुर का बता रहा है। वह कह रहा है कि उसने अंग्रेजी शराब सीतारामपुरम से ली। उसने कहा, "पूरे भचाऊ में दारू मिलती है, कहां-कहां का नाम लूं। किस-किस ब्रांड का नाम बताऊं?" वीडियो में वह बता रहा है कि आज तक उसे कोई पुलिस वाला नहीं मिला और शराबबंदी के बाद भी उसे शराब मिल जाती है।