Page Loader
दिल्ली: बुराड़ी के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, 4 से 5 लोगों को घायल किया
दिल्ली के बुराड़ी में तेंदुआ घुसा (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

दिल्ली: बुराड़ी के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, 4 से 5 लोगों को घायल किया

लेखन गजेंद्र
Apr 01, 2024
11:26 am

क्या है खबर?

दिल्ली में बुराड़ी के रिहायशी इलाके में सोमवार सुबह अचानक तेंदुआ घुस गया, जिससे लोगों के बीच दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई। तेंदुआ जगतपुर गांव में लोगों के बीच पहुंचा। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को एक घर में बंद कर दिया। इस दौरान तेंदुए के हमले में 4 से 5 लोग घायल हुए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है।

दहशत

पहले भी दिल्ली में आ चुका है तेंदुआ

बुराड़ी में घुसे तेंदुए का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह घरों की छत के ऊपर कूदता नजर आ रहा है। यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली के रिहायशी इलाके में तेंदुए का प्रवेश हुआ है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सैनिक फार्म में तेंदुआ घुस गया था। दिसंबर में ही दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक तेंदुआ सड़क पर मृत पाया गया था। उसको तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी थी।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में घुसा तेंदुआ