Page Loader
लॉरेंस बिश्नोई ने बताई अपनी हिट लिस्ट, सलमान खान सबसे ऊपर; जानें और कौन-कौन शामिल
लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में सलमान खान सबसे ऊपर

लॉरेंस बिश्नोई ने बताई अपनी हिट लिस्ट, सलमान खान सबसे ऊपर; जानें और कौन-कौन शामिल

लेखन गजेंद्र
May 22, 2023
07:17 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उन 10 लोगों के नाम उजागर किए, जो उसके निशाने पर हैं। सबसे ऊपर फिल्म अभिनेता सलमान खान का नाम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस ने पूछताछ के दौरान ये भी बताया कि उसने अपराध जगत में कदम रखने से लेकर अब तक किन-किन लोगों को मारा है। उसने सलमान खान को हिट लिस्ट में सबसे ऊपर रखने का कारण भी NIA को बताया है।

खुलासा

आखिर सलमान के पीछे क्यों पड़ा है बिश्नोई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने NIA को बताया कि 1998 में सलमान ने 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था, जिससे उसके समाज की भावनाएं आहत हुईं। बिश्नोई समाज में काले हिरण को पूजा जाता है, इसलिए वह सलमान को मारना चाहता है। उसने सलमान की रेकी के लिए अपने सबसे करीबी संपत नेहरा को मुंबई भेजा था। हालांकि, संपत को बाद में हरियाणा विशेष कार्य बल (STF) ने पकड़ लिया था।

सूची

10 लोगों की सूची में और किसका नाम?

लॉरेंस ने बताया कि उसकी सूची में दूसरा नाम सिद्धू मूसेवाला के प्रबंधक शगुनप्रीत का है। शगुन ने लॉरेंस के करीबी विक्की मुदुखेड़ा के कातिलों को छिपाया था। तीसरे नंबर पर मनदीप धालीवाल, चौथे पर गैंगस्टर कौशल चौधरी, पांचवें पर अमित डागर, छठवें पर बम्बिहा गैंग का प्रमुख सुखप्रीत सिंह, सातवें पर लक्की पटियाल, आठवें पर गौंडर गैंग का गुर्गा रम्मी मसाना, नौवें पर गुरप्रीत शेखों और 10वें नंबर पर भालू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी हैं।