
उत्तर प्रदेश: पड़ोसी ने SUV से विदेशी नस्ल का कुत्ता कुचला, पुलिस में शिकायत दर्ज
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पालतू कुत्ते को लेकर पड़ोसियों के बीच तकरार शुरू हो गई। मामला कुत्ते को गाड़ी से कुचलने से जुड़ा है।
आज तक के मुताबिक, जिले की ऑफिसर्स कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी SUV कार से पड़ोस के विदेशी नस्ल के कुत्ते को कुचल दिया।
इस बात से कुत्ते की मालिक की बेटी इतने सदमे में आ गई कि उसने खाना-पीना छोड़ दिया। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।
तकरार
क्या है पूरा मामला?
ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले गौरव शर्मा और उनकी पत्नी पारुल ने अपनी बेटी रिद्धि को उसके जन्मदिन पर डॉक्सहंड नस्ल का कुत्ता तोहफे के तौर पर दिया था।
रिद्धि कुत्ते को लेकर काफी संवेदनशील थी। कुछ दिन पहले वह घर के बाहर उसे घुमा रही थी, तभी पड़ोस के व्यक्ति ने उस पर SUV कार चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
चालक ने हादसे के बाद अपनी कार नहीं रोकी और वह भगाते हुए ले गया।
जांच
पुलिस को लिखा पत्र
घटना के बाद रिद्धि काफी परेशान रहने लगी और उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया। इससे चिंतित गौरव शर्मा ने पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस को दी लिखित शिकायत में गौरव शर्मा ने बताया कि चालक ने काफी तेजी से कार चलाई थी, अगर उस वक्त अन्य कोई होता तो वह भी कार की चपेट में आ सकता था।
उन्होंने पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।