उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में मनचले युवक से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक 12वीं की छात्रा ने मनचले युवक से तंग आकर अपनी पढ़ाई छोड़ दी। छात्रा ने अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक (SP) को बताई है। छात्रा ने पुलिस अधिकारी को बताया कि स्कूल जाते समय युवक उस पर भद्दी टिप्पणियां करता है और उसका दुपट्टा पकड़ता है। छात्रा ने बताया कि कई बार युवक ने उसे जबरन अपने वाहन में बैठाने की कोशिश की। अभी तक छात्रा की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार- रिपोर्ट
आजतक के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। SP ने बताया कि छात्रा मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है। उसे परेशान करने वाला आरोपी युवक अर्जुन है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। छात्रा ने बताया कि वह युवक की वजह से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रही थी।