कोलकाता मामला: FAIMA ने देश भर में वैकल्पिक सेवाएं बंद करने का किया आह्वान
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बार हत्या मामले में चल रहा जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन तूल पकड़ता जा रहा है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने उनके समर्थन के लिए सोमवार से देशभर के अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाएं बंद करने का किया आह्वान किया है। यह निर्णय शनिवार को FAIMA की बैठक के बाद लिया गया, जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) से आपातकालीन सेवाएं चालू रखने की अपील की है।
FEMA ने किया 2 दिवसीय पेन-डाउन हड़ताल का आह्वान
FAIMA के राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ मेडिकल एसोसिएशन (FEMA) ने भी पश्चिम बंगाल के निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2 दिवसीय पेन-डाउन हड़ताल करने का आह्वान किया है। यह निर्णय जूनियर डॉक्टरों की ओर से अपनी 9 सूत्री मांगों पर व्यापक विचार-विमर्श करने और चेतावनियों के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से संतोषजनक कार्रवाई न किए जाने के कारण लिया गया है। डॉक्टरों ने सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का भी आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री मजूमदार ने की डॉक्टरों को समर्थन देने की अपील
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों से डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैठक में डॉक्टरों की मांगों को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अब वह मुकर गई हैं।
वरिष्ठ डॉक्टरों ने एकजुटता दिखाते हुए इस्तीफा दिया
इसी से संबंधित एक घटनाक्रम में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लगभग 50 वरिष्ठ डॉक्टरों और संकाय सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम अपने जूनियर सहकर्मियों के प्रति समर्थन प्रदर्शित करने के लिए उठाया है। बता दें, राज्य के जूनियर डॉक्टर पीड़िता को न्याय दिलाने सहित अपनी 9 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए 5 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने ठोस कार्रवाई नहीं की।