Page Loader
केरल: स्टारबक्स के बाहर लगाए गए फिलिस्तीन समर्थक पोस्टर, 6 छात्र गिरफ्तार
केरल के कोझिकोड में स्टारबक्स के बाहर लगाए फिलिस्तीन समर्थन में पोस्टर

केरल: स्टारबक्स के बाहर लगाए गए फिलिस्तीन समर्थक पोस्टर, 6 छात्र गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Jan 08, 2024
12:51 pm

क्या है खबर?

केरल के कोझिकोड में स्टारबक्स के बाहर फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में 6 छात्रों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इंडिया टुडे के मुताबिक, घटना 4 जनवरी की है। आरोप है कि फारूक कॉलेज के छात्रों ने कथित तौर पर स्टारबक्स आउटलेट के बाहर 'फ्री फिलिस्तीन' और 'चेतावनी, यह सामग्री नरसंहार को वित्तपोषित कर सकती है' के पोस्टर चिपकाए थे। स्टारबक्स के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी।

कार्रवाई

भारतीय कल्याण पार्टी से जुड़े हैं छात्र

केरल की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सभी 6 छात्र कथित तौर पर भारतीय कल्याण पार्टी की छात्र शाखा 'फ्रेटरनिटी मूवमेंट' के सदस्य हैं। इनमें 4 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं। छात्रों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 448 (अतिक्रमण के लिए सजा), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसावा देना), 427 (क्षति पहुंचाने वाली शरारत) और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को 2 मुचलके पेश करने के बाद जमानत दी गई।

विरोध

स्टोर पर तीसरी बार हुई घटना

रिपोर्ट के मुताबिक, कोझिकोड के स्टोर पर फिलिस्तीन के समर्थन में तीसरी बार ऐसी घटना हुई है। पिछले 3 महीनों में यहां कई सभाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग जुटे थे। आरोपी छात्र वसीम मंसूर ने मीडिया को बताया कि उनका इरादा गाजा पर नरसंहार युद्ध का समर्थन करने वाले ब्रांडों का वीडियो बनाना था, न की कोई नुकसान करना। बता दें, स्टारबक्स को इजरायल समर्थक रुख अपनाने के लिए वैश्विक स्तर पर बहिष्कार झेलना पड़ा है।