केरल: 44 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों के साथ उत्तर प्रदेश का निवासी गिरफ्तार
केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने सोमवार रात भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति के पास से 3.5 किलो कोकीन और 1.5 किलो हेरोइन जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 44 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आरोपी केन्या से शारजाह के रास्ते पहुंचा केरल
DRI के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि केन्या के नैरोबी से एक यात्री शारजाह के रास्ते एयर अरेबिया की उड़ान से नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है। सूचना के बाद टीम अलर्ट हो गई और कोचिन जोनल यूनिट के तहत कालीकट क्षेत्रीय इकाई ने कोझिकोड हवाई अड्डे पर जांच शुरू की। इसी दौरान यात्री राजीव के पास से 4.8 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। मामले में DRI और पुलिस की ओर से जांच हो रही है।
कई जगह छिपाया था नशीला पदार्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में पाया गया कि आरोपी राजीव ने जूते, बैग, फाइल फोल्डर, पिक्चर बोर्ड और पर्स जैसी कई जगहों पर नशीला पदार्थ छिपाया हुआ था। बता दें, पिछले सप्ताह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 15 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी नशीले पदार्थ को एक बैग में इथियोपिया से मुंबई लाया था। आरोपी की पहचान केरल निवासी सेटली थॉमस के रूप में हुई थी।