IIT खड़गपुर में 21 वर्षीय छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला, जांच शुरू
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में सोमवार को 21 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। छात्रा का शव फंदे के सहारे कॉलेज परिसर में ही लटका था। NDTV के मुताबिक, छात्रा का नाम देविका पिल्लई है, जो केरल से हैं। वह IIT खड़गपुर में जैव प्रौद्योगिकी और जैव रासायनिक इंजीनियरिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, देविका पिल्लई कुछ दिन पहले ही घर से परिसर में लौटी थीं।
2 हॉल के बीच में मिला शव
छात्रा का शव सोमवार की सुबह छात्रों को सरोजिनी नायडू हॉल और इंदिरा गांधी हॉल के बीच की जगह में फंदे से लटकता मिला। छात्रों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या है या कुछ और, इसका पता लगाया जा रहा है। IIT खड़गपुर में फैजान की मौत के बाद छात्रा की मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
IIT खड़गपुर के छात्र फैजान की मौत को लेकर शंका
14 अक्टूबर, 2022 को असम के रहने वाले 23 वर्षीय छात्र फैजान का शव IIT खड़गपुर में एक छात्रावास के कमरे से मिला था। कॉलेज प्रशासन ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था, लेकिन परिवार का आरोप था कि उसकी हत्या की गई है। हाई कोर्ट ने मामले में छात्र के दोबारा पोस्टमार्टम करने की अनुमति दी थी। पिछले दिनों कोर्ट की ओर से नियुक्त फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने छात्र की हत्या का अंदेशा जताया है।
जरूरी सूचना
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन (1800-599-0019) या आसरा NGO (91-22-27546669) से मदद प्राप्त कर सकते हैं।