केरल: छापा मारने आई नारकोटिक्स टीम पर किया कुत्तों ने हमला, दी गई थी विशेष ट्रेनिंग
क्या है खबर?
केरल के कोट्टायम में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जब मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोपी एक व्यक्ति के घर पर एंटी-नारकोटिक्स टीम ने छापा मारा तो घर पर मौजूद कुत्तों ने टीम पर हमला कर दिया।
ये कुत्ते विशेष तौर पर खाकी वर्दी देखकर उन पर हमला करने के लिए प्रशिक्षित किए गए थे।
पुलिस ने किसी तरह कुत्तों को काबू में किया। मौके से 17 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
हमला
टीम कुत्तों से उलझती रही और आरोपी फरार हो गए
कोट्टायम के पुलिस अधीक्षक कार्तिक ने बताया कि वह रविवार आधी रात को गांधी नगर पुलिस थाने के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस को उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे कुत्ते वहां मौजूद होंगे, जिनसे निपटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस की टीम मौके पर कुत्तों से उलझती रही और आरोपी मौका देखकर घर से फरार हो गए। हालांकि, इस दौरान कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ।
तस्करी
कुत्तों का ट्रेनर होने की आड़ में मादक पदार्थ बेच रहा था आरोपी
आरोपी कुत्ता ट्रेनर होने की आड़ में मादक पदार्थ बेच रहा था। कुत्तों को खाकी वर्दी देखकर हमला करने की ट्रेनिंग दी गई थी।
आरोपी ने कुछ समय के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) से सेवानिवृत्त एक अधिकारी से कुत्तों को संभालने की ट्रेनिंग ली थी, लेकिन खाकी वालों को कुत्तों से कैसे कटवाए, यह सवाल पूछने पर उसे निकाल दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी किराए के मकान में था और मौके पर 13 कुत्ते मौजूद थे।