Page Loader
कश्मीर में पैदा हुआ अहमद अहंगर आतंकवादी घोषित, युवाओं को करता था इस्लामिक स्टेट में भर्ती
कश्मीर में पैदा हुआ अहमद अहंगर आतंकवादी घोषित (तस्वीरः ट्विटर/@DDnewslive)

कश्मीर में पैदा हुआ अहमद अहंगर आतंकवादी घोषित, युवाओं को करता था इस्लामिक स्टेट में भर्ती

लेखन गजेंद्र
Jan 05, 2023
01:45 pm

क्या है खबर?

कश्मीर में पैदा हुए और भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) जैसे आतंकी संगठन के लिए भर्ती करने वाले एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी को बुधवार को केंद्र ने आतंकवादी घोषित कर दिया। अहंगर जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट का भर्ती प्रमुख था और उसके संबंध अलकायदा समेत अन्य आतंकवादी संगठनों से भी थे। गृह मंत्रालय ने अहंगर को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया है। वह इस समय अफगानिस्तान में है।

घोषणा

अहंगर कश्मीर का वांछित आतंकवादी

1974 में श्रीनगर में पैदा हुआ अहंगर यहां दो दशक से वांछित आतंकवादी है। उसने यहां कई आतंकी समूहों के साथ मिलकर दहशत फैलाने की योजना बनाई थी। गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अहंगर कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए लड़ाके उपलब्ध कराता था और इसके लिए उसने लोगों की पहचान शुरू कर दी थी। UAPA के तहत आतंकवादी घोषित होने वाला अहंगर 49वां व्यक्ति है। वह यहां IS की प्रचार पत्रिका भी चला रहा था।