Page Loader
कर्नाटक: शिवमोगा में नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में पादरी गिरफ्तार
कर्नाटक के शिवमोगा में नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में पादरी गिरफ्तार

कर्नाटक: शिवमोगा में नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में पादरी गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Jul 21, 2023
01:48 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के शिवमोगा में नाबालिग छात्रा के यौन शोषण का मामला सामने आया है, जिसका आरोप चर्च के पादरी फादर फ्रांसिस फर्नांडिस पर लगा है। शिवमोगा पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद पादरी फ्रांसिस के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको कोर्ट के सामने पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी पूछताछ जारी है।

शोषण

थाने के बाहर बंजारा समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि नाबालिग जिस कॉलेज की छात्रा है वह चर्च से संबद्ध है। छात्रा उसी कॉलेज में पढ़ने जाती थी। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा बंजारा समुदाय से आती हैं। वहीं, घटना की जानकारी होने पर बंजारा समुदाय के लोगों ने अपनी समुदाय की छात्रा के समर्थन और पादरी के खिलाफ शिवमोगा पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया और धिक्कार-धिक्कार के नारे लगाए। समुदाय के सदस्यों का कहना है कि पादरी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

पादरी के खिलाफ थाने के बाहर प्रदर्शन करते लोग