कर्नाटक: मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में गीत गाने पर यूट्यूबर की पिटाई
क्या है खबर?
कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में गीत गाना एक यूट्यूबर को भारी पड़ गया। उस युवक को पीटा गया और आरोप है कि उनसे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
पीड़ित युवक की पहचान मेल्लाहल्ली गांव के रोहित कुमार के रूप में हुई है। घटना एक सरकारी गेस्ट हाउस के पास हुई है।
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत दर्ज कर ली है। घटनास्थल पर CCTV फुटेज देखी जा रही है।
मारपीट
क्या है पूरा मामला?
युवक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में एक गाना गाया था और उसे साझा किया था।
इस दौरान सरकारी गेस्ट हाउस के पास से एक युवक निकला, जिसे गाना देखने और अपने चैनल को सब्सक्राइब करने को कहा था।
इसके बाद युवक ने उसे अच्छा बताया और अपने अन्य दोस्तों से मिलवाने के लिए गेस्ट हाउस के अंदर ले गया। कमरे में पहुंचते ही युवक ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
जांच
दोस्तों से भी पिटवाया
रोहित ने बताया कि युवक ने अन्य दोस्तों से भी उन्हें पीटने को कहा। उन्होंने मुझे गाना बनाने के लिए पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने रोहित से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा और उसे सिर पर शराब डाल दी।
युवक की शिकायत के बाद पुलिस वहां पहुंची और उसे अपने साथ लेकर आई। पुलिस का कहना है कि युवक के बयान की पुष्टि करने के लिए जांच की जा रही है।