LOADING...
कर्नाटक: स्कूल में दलित बच्चों से सेप्टिक टैंक साफ करवाने पर प्रधानाचार्य और शिक्षक गिरफ्तार
कर्नाटक के कोलार में दलित छात्रों से साफ कराया सेप्टिक टैंक(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कर्नाटक: स्कूल में दलित बच्चों से सेप्टिक टैंक साफ करवाने पर प्रधानाचार्य और शिक्षक गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Dec 18, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के कोलार जिले में एक आवासीय विद्यालय में दलित बच्चों से सेप्टिक टैंक साफ करवाने पर प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। NDTV के मुताबिक, घटना मालूर तालुक के यलुवहल्ली इलाके में स्थित मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय में घटी, जिसके बाद यहां के 4 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। आरोप है कि स्कूल के 4 छात्रों को सेप्टिक टैंक में नीचे उतरकर उसे अपने हाथों से साफ करने को कहा गया था।

घटना

क्या है मामला?

आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक 19 लड़कियों सहित कुल 243 छात्र पढ़ते हैं। 17 दिसंबर को एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ छात्र सेप्टिक टैंक साफ करते दिख रहे थे। खबर है कि कक्षा 7 से 9 तक के 5-6 छात्रों को टैंक साफ करने को कहा गया था। वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश में विरोध शुरू हो गया था और स्कूल के प्रधानाचार्य भरतम्मा और शिक्षक मुनियप्पा को निलंबित किया गया था।

बयान

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया था मामले में हस्तक्षेप

घटना पर विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने कहा, 'मुझे घटना के बारे में पता चला है और मैंने रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई करेंगे।' मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील होस्मानी, कर्नाटक आवासीय शिक्षा संस्थान सोसायटी (KRIES) के कार्यकारी निदेशक नवीन कुमार राजू और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आर श्रीनिवास ने मौके का दौरा किया और पूछताछ की।