
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने IAF विंग कमांडर मारपीट मामले में बयान दिया, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर शिलादित्य बोस और स्थानीय कन्नड़ युवक के बीच हुई मारपीट मामले में बयान दिया है।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि हमलावर बोस ने हमले के बाद इंटरनेट पर कर्नाटक और कन्नड़ लोगों के बारे में निराधार आरोप लगाए, जो कन्नडिगा के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की दुष्टता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बयान
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आगे क्या कहा?
सिद्धारमैया ने आगे कहा, 'कन्नड़ लोग अपनी मातृभाषा पर गर्व करने वाले लोग हैं, न कि नफरत करने वाले। खेदजनक है कि राष्ट्रीय मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी और पेशेवराना अंदाज को भूलकर निराधार आरोप को उठाकर पूरे कर्नाटक की गरिमा को धूमिल किया।'
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक सरकार कन्नड़ लोगों द्वारा चुनी गई है। मैंने पुलिस कमिश्नर को घटना के संबंध में दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है, चाहे वे कोई हों और कोई पद पर हो।'
विवाद
क्या है घटना?
विंग कमांडर बोस ने सोमवार को अपना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दावा किया कि एयरपोर्ट जाते समय बेंगलुरु में उन पर एक कन्नड़ व्यक्ति ने हमला किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि व्यक्ति ने उन पर गैर-कन्नड़ होने के कारण हमला किया था। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय युवक को गिरफ्तार कर लिया।
बाद में घटना का फुटेज सामने आया, जिसमें बोस युवक को बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बोस पर FIR दर्ज की।