Page Loader
कर्नाटक: सांप्रदायिक घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सांप्रदायिक घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया (तस्वीर: ट्विटर/@CMofKarnataka)

कर्नाटक: सांप्रदायिक घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2023
04:11 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक में सांप्रदायिक घटनाओं में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 25-25 लाख रुपये मुआवजे का चेक दिया। इस दौरान उन्होंने 6 मृतकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में ऐसी कोई आप्राकृतिक मौत न हो। सिद्धारमैया ने पूर्व की भाजपा सरकार पर भेदभाव का आरोप भी लगाया और कहा कि पहले कुछ खास को मुआवजा दिया गया था।

मुआवजा

क्या है मामला?

सिद्धारमैया ने बताया कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब दीपक राव (दक्षिण कन्नड़ जिला) की 3 जनवरी, 2018 को हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 2022 और 2023 में मसूद (दक्षिण कन्नड़), मोहम्मद फाजल (दक्षिण कन्नड़), अब्दुल जलील (दक्षिण कन्नड़), इदरीश पाशा (मांड्या) और समीर (गदग) ने भाजपा शासन में जान गंवाई थी। उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार में सिर्फ प्रवीण नेत्तर और बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा के परिवार को ही मुआवजा मिला था।