कर्नाटक: बेंगलुरु परिवहन की बस ने फ्लाईओवर पर नियंत्रण खोया, कई वाहनों को टक्कर मारी
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) की बस ने हेब्बल फ्लाईओवर पर अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और कई वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। घटना सोमवार को घटी है, जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। यह वीडियो बस के अंदर लगे कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें बस कई वाहनों को टक्कर मारते दिख रहा है। दुर्घटना के समय बस बेंगलुरु हवाई अड्डे से एचएसआर लेआउट जा रही थी।
3 बाइक और 2 कारों को टक्कर मारने के बाद रुकी बस
वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाईओवर पर बस वाहनों के पीछे पहुंचती है तो चालक ब्रेक लगाने की कोशिश करता है, लेकिन बस न रुककर आगे बढ़ जाती है। वह 3 बाइक और 2 कार को टक्कर मारती है और तब रुकती है। घायल 2 व्यक्तियों के पैर में चोट आई है, जो अस्पताल में भर्ती हैं। अभी हादसे के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना को लेकर BMTC ने जांच शुरू कर दी है।