Page Loader
बेंगलुरु: स्कॉर्पियो चालक ने व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर कुचला, देखें दर्दनाक वीडियो
बेंगलुरु में स्कॉर्पियो चालक ने युवक पर कार चढ़ाई

बेंगलुरु: स्कॉर्पियो चालक ने व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर कुचला, देखें दर्दनाक वीडियो

लेखन गजेंद्र
Oct 31, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कॉर्पियो कार चालक एक व्यक्ति को जानबूझकर कुचलता दिख रहा है। वारदात 18 अक्टूबर की रात 12ः30 बजे पुलाकेशी नगर में हुई। मृतक युवक की पहचान असगर के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम अमरीन है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अमरीन और उसके 2 साथियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

हत्या

दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद था

आजतक के मुताबिक, असगर सैकेंड हैंड कार डीलर था। दोनों एक-दूसरे को जानते थे। आरोपी अमरीन ने असगर से कार खरीदी थी, लेकिन 4 लाख का भुगतान नहीं किया। आरोपी ने असगर को बातचीत के बहाने बुलाया था और इसी दौरान हत्या कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि स्कॉर्पियो चालक असगर को 2 बार कुचलने का प्रयास करता है। असगर बचने में सफल रहता है, लेकिन चालक तीसरी बार में कार उसके ऊपर चढ़ा देता है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो आया सामने (सावधान- दृश्य विचलित कर सकते हैं)