कर्नाटक: बेलगावी में मुगल शासक औरंगजेब का बैनर लगाने पर तनाव, अखंड भारत का संस्थापक बताया
कर्नाटक के बेलगावी में मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर वाला बैनर लगाने के बाद तनाव फैल गया। इसे देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह बैनर औरंगजेब की जयंत पर शाहू नगर इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा लगाया गया था। बैनर में औरंगजेब को "सुल्तान-ए-हिंद" और "अखंड भारत का असली संस्थापक" बताया गया था। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने बैनर को हटा दिया है और इलाके में पुलिस तैनात की है।
बैनर हटाने के बाद सोशल मीडिया पर जताई गई आपत्ति
पुलिस द्वारा बैनर हटाए जाने के बाद तनाव कम होने लगा, लेकिन सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की गई, जिससे दोनों पक्ष फिर भड़क उठे। दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि औरंगजेब का बैनर क्यों हटा दिया गया, जबकि विनायक दामोदर सावरकर का बैनर छोड़ दिया गया। दूसरे समुदाय ने चेतावनी दी कि वे अपने बैनर हटाने को बर्दाश्त नहीं करेंगे, वहीं अन्य समुदाय ने लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
3 नवंबर को औरंगजेब का जन्मदिन मनाने के लिए कुछ व्यक्तियों ने बिना अनुमति सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर लगा दिए। इसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलने की स्थिति पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि इलाके में सावरकर का भी पोस्टर लगा है, जिसके जवाब में लोगों ने औरंगजेब का पोस्टर लगाया था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने औरंगजेब का पोस्टर लगाने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान कर रही है।