कपिल मिश्रा की दिल्ली पुलिस को चेतावनी- तीन दिन में रोड खाली करवाओ, नहीं तो...

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शाहीन बाग में चल रहा धरना प्रदर्शन अभी खत्म भी नहीं हुआ कि अब जाफराबाद और चांद बाग में भी इसके विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर आई। रविवार को जब भाजपा नेता कपिल मिश्रा समर्थकों के साथ CAA के समर्थन में सड़कों पर उतरे तो पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए। इसके बाद मिश्रा ने पुलिस को जाफराबाद और चांद बाग सड़क को तीन दिन में खाली कराने की चेतावनी दे दी।
मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे दिल्ली पुलिस को तीन दिन का "अल्टीमेटम" दे रहे हैं, या तो वे जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाएं नहीं तो उन्हें खुद सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा, "हम दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे। ये लोग यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक तो हम इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद हमें कोई नहीं रोक पाएगा।"
दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम - जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाइयेगा , हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन@DelhiPolice pic.twitter.com/9ozTazMZew
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
मिश्रा ने एक और ट्वीट कर कहा, 'शाहीन बाग के बाद अब जाफराबाद में स्टेज बनाया जा रहा है। एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद हो गया। हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सही कहा था मोदीजी ने शाहीन बाग एक प्रयोग था। एक-एक करके सड़कों, गलियों, बाजारों, मोहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए। चुप रहिए, जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए।'
जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद
सही कहा था मोदी जी ने शाहीन बाग एक प्रयोग था
एक एक करके सड़को, गलियों , बाजारों, मुहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए
चुप रहिए , जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए pic.twitter.com/san18pqjIa
मिश्रा ने कहा कि CAA के विरोध में प्रदर्शनकारियों की वजह से करीब 35 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं। लोग काम पर नहीं जा पा रहे हैं और बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी हो रही है।
रविवार को कपिल मिश्रा के समर्थकों के साथ CAA के समर्थन में मौजपुर में एकत्रित होने पर पक्ष-विपक्ष आमने सामने हो गए और परथराव शुरू हो गया। मामले में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दिल्ली पूर्वी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया था। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग व आंसू गैस के गोले दागकर हालात पर काबू पाया। मौके पर पर्याप्त पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिकल बल तैनात हैं।
उधर, गत 71 दिन से शाहीन बाग में रास्ता बंद होेने को लेकर सरिता विहार, जसोला के लोग भी रविवार को सड़कों पर उतर आए। महिलाएं सरिता विहार की सड़क बंद कर धरने पर बैठ गई। महिलाओं का आरोप है कि शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से उनके बच्चों को कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर बोर्ड परीक्षा देने जाना पड़ रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाया और रास्ता खोलने के लिए राजी किया।
जाफराबाद में ये महिलाएं ऐसे समय पर धरने पर बैठी हैं जब शाहीन बाग में सड़क पर महिलाओं का धरना एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। शाहीन बाग में 15 दिसंबर से धरना चल रहा है और देशभर में CAA विरोधी प्रदर्शनों के लिए एक प्रेरणा बन गया है। इसको लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बयानबाजी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से वार्ता के लिए दो वार्ताकारों को नियुक्त किया था जो उनसे बातचीत कर रहे हैं।