Page Loader
दिल्ली-लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली-लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली

लेखन गजेंद्र
May 15, 2024
12:50 pm

क्या है खबर?

देश में अलग-अलग शहरों के स्कूलों और प्रमुख प्रतिष्ठानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलना जारी है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में 10 स्कूलों को यह धमकी मिली है। इंडिया टुडे के मुताबिक, शीर्ष 10 स्कूलों को यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है, जो रूसी सर्वर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधकों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया।

धमकी

ईमेल की जांच शुरू

कानपुर में सनातन धर्म स्कूल, गुलमोहर स्कूल साकेत नगर ,केडीएमए बर्रा, द चिंटल्स स्कूल, वीरेंद्र स्वरूप स्कूल और करम देवी मेमोरियल स्कूल समेत अन्य स्कूलों में यह ईमेल भेजा गया था। कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि लखनऊ, दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में मिली धमकी वाले ईमेल और कानपुर के ईमेल का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूलों की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। साइबर पुलिस जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

कानपुर के स्कूल में जांच करता डॉग स्क्वॉयड दस्ता