
बिहारः कैमूर में युवती की हत्या के बाद हंगामा, भीड़ ने की थाना फूंकने की कोशिश
क्या है खबर?
बिहार के कैमूर में दलिय युवती की हत्या के मामले में हिंसा भड़क गई है। दो दिन पहले युवती की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी।
युवती के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ पहले रेप किया गया और फिर उसकी हत्या की गई है।
दो दिनों तक इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद ग्रामीण भड़क गए और रामगढ़ थाने पर धावा बोल दिया।
आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
हिंसा
भीड़ ने किया थाना जलाने का प्रयास
पुलिसिया कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाते हुए भीड़ ने रामगढ़ थाने को जलाने का प्रयास किया।
भीड़ ने थाने में खड़ी कई गाड़ियों को जला दिया और सड़क जाम कर दी। भीड़ को नियंत्रण करने के दौरान मोहनिया के DSP घायल हो गए।
पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए कई राउंड की फायरिंग की।
फिलहाल पूरे इलाके में तनाव फैला है और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को बुलाया गया है।
मामला
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती के परिजनों के बताया कि वो कई दिन से कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) से पैसा निकालना चाह रही थी, लेकिन CSP संचालक पैसे नहीं दे रहा था।
परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई है।
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से ग्रामीण भड़क गए।
ये लोग मृतक के परिवार को Rs. 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।