Page Loader
उत्तर प्रदेश: स्कूल के खराब हैंडपंप पर सवाल पूछने पर प्रधान पति ने पत्रकार को पीटा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में खराब हैंडपंप पर सवाल करने पर पत्रकार को पीटा गया (तस्वीर: pixabay)

उत्तर प्रदेश: स्कूल के खराब हैंडपंप पर सवाल पूछने पर प्रधान पति ने पत्रकार को पीटा

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2023
02:46 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक पत्रकार को सवाल पूछने पर पीटा जा रहा है। वीडियो में एक पत्रकार प्राथमिक स्कूल में लगे खराब हैंडपंप को दिखाते हुए वहां खड़े लोगों से प्रधान का नाम पूछते हैं। 3 बार नाम पूछने पर एक व्यक्ति उनको जमीन पर पटक देता है। पत्रकार को पीटने वाले आरोपी व्यक्ति प्रधान के पति बताए जा रहे हैं। घटना ग्राम पंचायत नरहर की है।

सवाल

लोगों ने जताई कड़ी आपत्ति

वीडियो में दिख रहे पत्रकार स्थानीय चैनल के बताए जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। कुछ ट्विटर यूजर ने इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस को भी टैग किया है और आरोपी प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों की पिटाई की पहले भी खबरें आ चुकी हैं। उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जबरन मतदान की खबर दिखाने पर एक पत्रकार को पीटा गया था।

ट्विटर पोस्ट

देखिए सवाल पूछने पर पत्रकार को कैसे पीटा गया