
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में दुर्घटना कवर करने पर पुलिस ने पत्रकार को पीटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज थाने की पुलिस पर एक पत्रकार ने जबरन थाने ले जाने और पीटने का आरोप लगाया है। पत्रकार ने वीडियो में अपनी चोट दिखाई है।
अभिनेश प्रताप सिंह वाराणसी से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र 'जागरूक एक्सप्रेस' के क्षेत्रीय संवाददाता हैं।
उन्होंने बताया कि वह रविवार को ट्रक दुर्घटना में 2 लोगों की मौत की खबर कवर करने गए थे। इस दौरान वहां मौजूद दरोगा और 3 कांस्टेबल उन्हें जबरदस्ती थाने ले आए।
प्रताड़ना
पत्रकार के शरीर पर दिखे लाठी के निशान
अभिनेश ने बताया कि ड्रमंडगंज थाने ले जाकर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। जब उन्होंने पुलिस से उन्हें पकड़ने का कारण पूछा तो उनकी पिटाई की गई। उनके शरीर पर कई जगह लाठी के निशान नजर आए।
अभिनेश ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को पत्र लिखकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना है कि पुलिस ने धारा 151 में चालान किया है और उनके परिजनों को सूचित नहीं किया।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस की पिटाई से घायल पत्रकार ने दिखाए चोट के निशान
मिर्जापुर की पुलिस है तो फोटो वीडियो मोबाइल से बनाने का प्रयास न कीजिएगा,नहीं थाने लाकर पुलिस इसी तरह से आपको भी लाल करेगी.यह मैं नहीं कह रहा हूं पीड़ित खुद दिखा रहा है और बोल रहा है.मामला ड्रमंडगंज थाना का है. @myogioffice की दबंग पुलिस @mirzapurpolice @adgzonevaranasi @dgpup pic.twitter.com/WwfbtZRtmj
— JPPATEL JOURNALIST (@jppatelmzp) June 12, 2023