
फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे JNU छात्रों पर पुलिस ने चलाईं लाठियां
क्या है खबर?
सोमवार को हॉस्टल फीस में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
छात्र राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस बैरिकोड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।
न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रही फुटेज में पुलिस को ऐसा करते हुए देखा जा सकता है।
पृष्ठभूमि
क्या है हॉस्टस फीस वृद्धि का पूरा मामला?
JNU के इंटर-हॉल प्रशासन ने 28 अक्टूबर को नए हॉस्टल मैनुअल को मंजूरी दी थी।
इसमें हॉस्टल के कमरों का प्रति महीने का किराया 30 गुना बढ़ा दिया गया था।
इसके अलावा 1,700 प्रति महीने का एक नया सर्विस चार्ज भी शुरू किया गया था जिसे छात्रों से वसूला जाना था।
हॉस्टल मेस की सिक्योरिटी फीस भी 5,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दी गई थी। ये फीस रिफंडेबल होती है।
प्रदर्शन
11 नवंबर को भी छात्रों ने किया था बड़ा प्रदर्शन
इस मैनुअल को मंजूरी मिलने के बाद से ही JNU के छात्र इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
11 नवंबर को छात्रों ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए JNU से वसंत कुंज के AICTE सभागार तक मार्च निकाला।
इस सभागार में विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हो रहा था जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल आए हुए थे।
इस दौरान पुलिस और छात्रों में हिंसक झड़प भी हुई थी।
फैसला
प्रदर्शन के बाद JNU ने कम की फीस में वृद्धि
छात्रों के इस प्रदर्शन के बाद JNU प्रशासन ने हॉस्टल फीस में वृद्धि को पहले से कम कर दिया गया था, लेकिन विवाद के मुख्य विषय 1,700 रुपये सर्विस चार्ज को वापस नहीं लिया गया।
वहीं हॉस्टल मेस की सिक्योरिटी फीस को भी पिछले मैनुअल के समान ही रखा गया था।
प्रशासन के इस फैसले पर छात्रों ने कहा था कि प्रदर्शन जारी रहेगा क्योंकि उनकी मुख्य मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च
सोमवार को फिर सड़कों पर उतरे छात्र
इस बीच छात्र अपनी मांगों को लेकर सोमवार को एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए और JNU कैंपस से राष्ट्रपति भवन के मार्च के लिए निकले।
छात्रों के इस प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया।
इसके अलावा भारी दिल्ली पुुलिस ने JNU के सभी प्रवेश द्वारों और विश्वविद्यालय की तरफ आने वाली सड़कों को भी बंद कर दिया।
जानकारी
भीकाजी मेट्रो स्टेशन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मार्च कर रहे छात्र जब भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो पुलिस वहां पहले से ही मौजूद थी। छात्रों ने जब पुलिस के बैरिकोट हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।