झारखंड: हजारीबाग में शिवरात्रि की सजावट को लेकर हिंसक झड़प, दुकानों में लगाई आग
क्या है खबर?
देशभर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। इसी बीच झारखंड के हजारीबार में शिवरात्रि की सजावट को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई।
इसमें दोनों गुटों की ओर से पथराव किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। लोगों ने कई वाहनों और दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर काबू पाया।
कारण
कैसे हुई हिंसक झड़प?
पुलिस ने बताया कि हिंसा तब भड़की जब हिंदुस्तान चौक पर धार्मिक झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर बहस शुरू हुई।
मामूली विवाद के रूप में शुरू हुआ विवाद जल्द ही सांप्रदायिक झड़प में बदल गया, जिसके बाद भारी पथराव और आगजनी हुई।
पुलिस ने बताया कि पथराव में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं और सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फोटो और वीडियो
झारखंड हजारीबाग में शिवरात्रि के पर्व पर दो गुटों में बवाल, कई वाहनों को किया आग के हवाले, कई थानों की फ़ोर्स हजारीबाग के लिए हुई रवाना#Hazaribagh #Mahashivratri2025 pic.twitter.com/8FoEVippQ3
— Arjun Chaudharyy5 (@Arjunpchaudhary) February 26, 2025
कार्रवाई
पुलिस ने क्या उठाया कदम?
हिंसा की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्के बल प्रयोग के साथ लोगों को खदेड़ा। इसके बाद तीन पुलिस थानों से अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर स्थिति पर काबू पाया गया।
हालांकि, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अभी तक घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।