Page Loader
झारखंड: नए साल पर शराब पीने और बीफ खाने से इंकार करने पर लोगों ने पीटा 
झारखंड में नए साल पर शराब और बीफ न खाने पर लोगों ने पीटा (प्रतीकात्मक तस्वीर: pexels)

झारखंड: नए साल पर शराब पीने और बीफ खाने से इंकार करने पर लोगों ने पीटा 

लेखन गजेंद्र
Jan 03, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

झारखंड के साहिबगंज में एक व्यक्ति को पांच लोगों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने नए साल पर शराब पीने और बीफ खाने से इंकार कर दिया था। राधानगर गांव के निवासी चंदन रविदास ने शिकायत की कि जश्न न मनाने पर उसे पांच लोगों ने डंडों और पत्थरों से पीटा। चंदन ने मिथुन शेख और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि वह मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

हमला

बीफ खाने को लेकर हुई बहस

चंदन ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की रात को पंकिजा मोड़ पर एक दुकान पर गया था। उसने देखा कि पांच लोग दुकान के पीछे बैठकर गौमांस खा रहे हैं और शराब पी रहे हैं। इस बात को लेकर चंदन की उन पांचों से बहस हो गई। बाद में वे उसे जबरदस्ती मांस खिलाने लगे। चंदन ने पुलिस को बताया कि पांचों ने उसका मोबाइल और करीब 8,000 रुपये छीन लिए और उसके कपड़े उतार कर पीटा।