Page Loader
जम्मू-कश्मीर: गश्त के दौरान खाई में गिरा सेना का वाहन, अधिकारी समेत 3 जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गश्त के दौरान खाई में गिरा सेना का वाहन, तीन की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीरः unsplash)

जम्मू-कश्मीर: गश्त के दौरान खाई में गिरा सेना का वाहन, अधिकारी समेत 3 जवानों की मौत

लेखन गजेंद्र
Jan 11, 2023
10:39 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में सेना के अधिकारी समेत तीन जवानों की मौत की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गश्त के दौरान सेना का वाहन बर्फ से ढके रास्ते पर फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार सैन्य अधिकारी समेत तीन जवानों की मौत हो गई। चिनार कार्प्स के मुताबिक, घटना कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हुई है। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।

हादसा

नियमित गश्त पर थे जवान

भारतीय सेना की चिनार कार्प्स ने ट्विट कर बताया कि नियमित गश्त के दौरान मछल सेक्टर में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और दो जवान रास्ते में बर्फ होने के कारण फिसलकर गहरे खाई में गिर गए। तीनों जवान LoC के पास गश्त पर थे। बता दें कि पिछले साल नवंबर में कुपवाड़ा में ही LoC पर ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हो गए थे। यह हादसा भी माछिल सेक्टर में हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

चिनार कार्प्स ने दी जानकारी