Page Loader
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद, 2 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जवान शहीद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद, 2 आतंकी मारे गए

लेखन गजेंद्र
May 22, 2025
05:09 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 2 आतंकी ढेर हो चुके हैं। अभी खबर आई है कि गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। उनकी पहचान गयकर संदीप के तौर पर हुई है। संदीप 12 साल पहले सेना में शामिल हुए थे। उनकी हाल में ही शादी हुई थी। मौके पर सुरक्षा बलों के अधिकारी पहुंच गए हैं।

मुठभेड़

3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की खबर

सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ छतरू के सिंहपोरा इलाके में चल रही है। यहां 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की बात सामने आई है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। जिन आतंकियों को घेरा गया है, उनमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े आतंकी संगठन का कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है। सैफुल्लाह पर अनंतनाग, किश्तवाड़ और डोडा के आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है। उसके ऊपर सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा है।

ट्विटर पोस्ट

आतंकियों के खिलाफ चल रहा है अभियान