Page Loader
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना की सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों का हमला, जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की चौकी पर आतंकवादी हमला (फाइल तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना की सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों का हमला, जवान घायल

लेखन गजेंद्र
Jul 22, 2024
09:33 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार सुबह आतंकवादियों ने सेना की चौकी को अपना निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें एक जवान घायल हुआ है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, सोमवार तड़के 3:10 बजे गुंधा खवास इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की। इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

गोलीबारी

शौर्य चक्र विजेता के घर पर हमला किया

हिंदुस्तान के मुताबिक, आतंकियों ने ग्राम रक्षक पुरुषोत्तम के घर पर हमला किया था। उन्होंने एक जानवर को गोली मारी है। पुरुषोत्तम को हाल में शौर्य चक्र मिला है। इसके बाद आतंकियों ने सेना की चौकी पर हमला किया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह चौकी अभी हाल में बनाई गई है। हमले में घायल जवान को एयर लिफ्ट कर उधमपुर कमान अस्पताल ले जाया गया है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ट्विटर पोस्ट

इलाके में गोलियों की आवाज