Page Loader
जम्मू-कश्मीर: मतगणना से पहले पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (फाइल तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर: मतगणना से पहले पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

लेखन गजेंद्र
Jun 03, 2024
09:43 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले पुलवामा में सोमवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। पुलवामा के निहामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश कर रही है।

मुठभेड़

2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना

कश्मीर पुलिस ने एक्स पर जानकारी दी कि निहामा में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मौके पर लोहा ले रहे हैं। इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। मतगणना से पहले आतंकियों की सूचना से हड़कंप मच गया है। इसे मतगणना प्रभावित करने की कोशिश भी कहा जा रहा है। बता दें कि 7 मई को कुलगाम में लश्कर समर्थित 2 आतंकी मुठभेड़ में मारे गए थे।

ट्विटर पोस्ट

इलाके में सेना का अभियान जारी