LOADING...
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC के पास फटी बारूदी सुरंग; अग्निवीर शहीद, 2 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अग्निवीर शहीद (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@ChinarcorpsIA)

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC के पास फटी बारूदी सुरंग; अग्निवीर शहीद, 2 जवान घायल

लेखन गजेंद्र
Jul 25, 2025
06:11 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग विस्फोट होने से एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया, जबकि 2 अन्य जवान घायल हुए हैं। धमाका कृष्णा घाटी के सामान्य क्षेत्र में गश्त के दौरान हुआ। धमाके में जान गंवाने वाले शहीद जवान अग्निवीर ललित कुमार थे, जो 7 जाट रेजिमेंट का हिस्सा थे। घायलों में एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर है, जिनकी हालत स्थिर है।

धमाका

सेना ने ही बिछाई थी लैंड माइंस

आज तक के मुताबिक, लैंड माइंस सेना ने ही इलाके में अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाया था, जो कथित तौर पर नियमित गश्त के दौरान दोपहर 12 बजे हवेली तहसील के विक्टर पोस्ट के पास फट गया। मौके पर गश्त कर रहे 7 जाट रेजिमेंट के नायब सूबेदार हरी राम, हवलदार गजेंद्र सिंह और अग्निवीर ललित कुमार इसकी चपेट में आ गए। हरी राम और गजेंद्र सिंह को उधमपुर स्थित आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच

नियमित तौर पर गश्त करती है सेना

बताया जा रहा है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इलाके में लैंड माइंस सेना के द्वारा बिछाई जाती है और जवान अग्रिम इलाकों में नियमित तौर पर गश्त भी करते हैं। ललित की मौत पर व्हाइट नाइट कोर्प्स ने एक्स पर लिखा, 'सभी रैंक अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने 25 जुलाई को कृष्णाघाटी ब्रिगेड के सामान्य क्षेत्र में एक माइन विस्फोट के बाद एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। हम परिवार के साथ हैं।'

ट्विटर पोस्ट

शहीद अग्निवीर ललित कुमार