
जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन, 5 की मौत; 14 घायल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के बीच माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हुआ है, जिसकी चपेट में आकर 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 14 घायल हुए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया का अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन हुआ है। बोर्ड ने बताया कि मौके पर बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि सड़क पर काफी बड़े पत्थर गिरे हैं।
हादसा
वैष्णो देवी यात्रा स्थगित की गई
श्राइन बोर्ड ने एक्स पर लिखा, 'अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई है, कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है। आवश्यक जनशक्ति और मशीनरी के साथ बचाव कार्य जारी है।' बता दें कि इसी मार्ग से श्रद्धालु माता की गुफा तक जाते हैं। हादसे के बाद यात्रा रोक दी गई है। आगे भी यात्रा स्थगित करने की संभावना है। निचले मार्ग से भी आवाजाही सीमित है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
घटना की सूचना
A landslide incident has occurred near Inderprastha Bhojnalaya at Adhkwari, some injuries are feared. Rescue operations are underway along with required manpower and machinery.
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) August 26, 2025
Jai Mata Di#VaishnoDevi #YatraUpdate
बारिश
जम्मू-कश्मीर में जारी है रेड अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। क्षेत्र में अगले कुछ दिन और भारी बारिश हो सकती है। डोडा में बादल फटने की घटना हुई है, जबकि तवी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। स्थानीय लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित जगह पहुंचाया है।